दुर्ग

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर को विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर में प्लेसमेंट केम्प का आयोजन

दुर्ग | अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाइन्स रायपुर में अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।

इस प्लेसमेंट कैम्प में नया रायपुर में कार्यरत अंतराष्ट्रीय बीपीओ कंपनी स्क्वेअर ब्यूजीनस सर्विस लिमिटेड द्वारा कस्टमर सर्पाेर्ट एक्जीक्यूटिव के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।


विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उपसंचालक डॉ. (श्रीमती) शशीकला अतुलकर से मिली जानकारी अनुसार इस प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ राज्य के वे अस्थिबाधित दिव्यांगजन शामिल हो सकते है,

जो कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है, आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है तथा जिन्हें हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में प्रभावी संचार कुशलता एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान है।

 वेतनमान लगभग 10500-15000 रूपए प्रतिमाह रहेगा तथा कार्यस्थल सीबीडी नया रायपुर होगा। चयन में अनुभवी को प्राथमिकता दी जायेगी।

अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों 12वी उत्तीर्ण अंकसूची, स्नातक/स्नातकोत्तर अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी की एक प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते है।

 कैम्प में आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था स्वयं आवेदक को करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button