भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र आगे भी सेल खेल मेला के लिए करता रहेगा सहयोग-सीजीएम दत्ता

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के
संयुक्त तत्वावधान में 18वें सेल खेल मेला 2024-25 का समापन सचिव
रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली स्वामी सर्वलोकानन्द  के मुख्य आतिथ्य
में 27 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, रामकृष्ण
मिशन आश्रम, नारायणपुर स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज ने किया। सेल-खेल
मेला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 39  स्कूलों से लगभग 1500 बच्चों
ने भाग लिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक
सीएसआर तथा टीएसडी उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार, महाप्रबंधक
विजय शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक  सुशील कामडे, अध्यक्ष जिला भारतीय जनता
पार्टी नारायणपुर, रूपसाय सलाम,  अध्यक्ष जनभागीदारी समिति नारायणपुर,
बृजमोहन देवांगन, नरेन्द्र मेश्राम, सह-सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम,
नारायणपुर स्वामी अनुभवानंद सहित स्वामी वसुदानन्द, स्वामी
कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रेमदानन्द एवं
ब्रह्मचारिगण उपस्थित थे। साथ ही आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, अन्य
कर्मचारिवृन्द तथा लगभग 2500 बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम
में स्वागत भाषण प्राचार्य विवेकानंद विद्यापीठ स्वामी कृष्णामृतानन्द ने
दिया।

मुख्य अतिथि स्वामी सर्वलोकानन्द ने अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मविश्वास
के द्वारा कोई भी मनुष्य कुछ भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बच्चों को
प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी में प्रतिभा है, अगर आत्मविश्वास के
साथ कुछ करने का निश्चय कर लें तो अवश्य सफल होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्पल दत्ता ने रामकृष्ण मिशन में सेल
खेल मेला 2024-25 के भव्य आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि
भिलाई इस्पात संयंत्र आगे भी इसके आयोजन हेतु सहयोग प्रदान करता रहेगा।


27 अक्टूबर 2024, रविवार को सुबह 6.30 बजे खो-खो बालक वर्ग और फुटबॉल का
फाइनल मैच खेला गया। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर और
विद्यामंदिर कुंदला के बीच हुए खो-खो मैच में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद
विद्यापीठ की विजेता रही। फुटबॉल का फाइनल मैच रामकृष्ण मिशन और शा.उ.मा
विद्यालय, बिंजली के बीच खेला गया जिसमें रामकृष्ण मिशन विवेकानंद
विद्यापीठ के बालकों ने 7-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वॉलीबाल में
रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के बालकों की टीम विजेता रही और शा.उ.मा
विद्यालय ओरछा उपविजेता।

खो-खो (बालिका वर्ग) के फाइनल में माँ सारदा
विद्यामंदिर, ओरछा ने रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के बालिकाओं को हराकर
विजेता का खि़ताब अपने नाम किया। वॉलीबॉल (बालिका वर्ग) मैच में कस्तुरबा
गांधी आवासीय विद्यालय, सुलेंगा विजेता रही और रामकृष्ण मिशन विवेकानंद
विद्यापीठ, नारायणपुर उपविजेता। बैडमिंटन (बालक वर्ग) में आत्मानंद
शासकीय विद्यालय छोटेडोंगर को हराकर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ,
नारायणपुर विजेता रही।

इसके साथ ही बालकों में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खि़ताब रामकृष्ण मिशन
विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर ने अपने नाम किया। बालिकाओं में माँ सारदा
विद्यामंदिर ओरछा ओवर ऑल चैंपियन रही और रनर रही रामकृष्ण मिशन विवेकानंद
विद्यापीठ नारायणपुर। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेता टीम के खिलाडिय़ों को
नकद पुरस्कार के साथ मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इस सेल खेल मेला को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान
देने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त खेल अधिकारियों को सम्मानित
किया गया। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के वरिष्ठ शिक्षक श्री
घनश्याम दास साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button