भिलाई

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारीगण द्वारा निगम रिसाली के  स्लम एरिया में पंहुचकर  संचालित योजनाओं की जानकारी ली।

रिसाली | जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिक निगम रिसाली में 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को नगर निगम रिसाली द्वारा शासन की हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

नगरीय निकाय की भौगोलिक स्थिति जनसंख्या, वार्डो की संख्या, अनुसुचित जाति, जनजाति वर्ग के मौजुद परिवार की जानकारी देते हुए नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विषय से संबंधित विभाग प्रमुखों ने वार्ड के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के मौजुदगी में प्रशिक्षु अधिकारियों को शासन की गाईड लाईन अनुसार योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा निष्पादन की तकनीकी जानकारियों के विषय मंे बताया गया। घरों, दुकानों, मार्केट क्षेत्र से एकत्रित कचरों को सेरीगेटस करने की विधि बताई गई। रिसायकलिंग प्रक्रिया को समझाया गया। रूआबांधा एस.एल.आर.एम.सेटर ले जाकर प्रायोगिक रूप से कचरों का निष्पादन के बारे में बताया गया।

इसके अलावा मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना, श्रम विभाग द्वारा छ.ग. भवन एवं सन्निकार कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना, एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड एवं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।

अधिकारियों के द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी लेने मौके पर मुख्यमंत्री मोबाईल युनिट की बस, आंगनबाड़ी केन्द्र, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत हमर क्लीनिक एवं श्रम क्षेत्र में रूआबांधा के आस-पास की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी ली गई। प्रशिक्षु अधिकारियों में अमृता संदीपन, विष्णु शशि कुमार, शालिनी सिंह, हेमंत सिंह, अर्चना पीपी, कार्तिक राजा के एम, जे आशिक हुसैन, हर्षित सिंह, आयुष अग्रवाल, सूरज केएल, किरण सलोनी छाबड़ा एवं इस अवसर पर जिला कार्यालय से आशुतोष पांडे उपसंचालक अधौगिक सुरक्षा, कार्यपालन अभियंता एम.पी. देवांगन, प्रभारी सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, उपअभियंता जयंता शर्मा, राजवीर चंद कौशिक, चन्द्रपाल हरमुख स्टेनो, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा एवं सहायक राजस्व अधिकारी रवि श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य प्रभारी बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button