Uncategorized

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन बिल्कुल अर्थहीन निराशाजनक आयोजन था,विजय साहू

कोई भी चुनाव हो कांग्रेस हारती है तो प्रदेश में अराजकता कि स्थिति बनाने का प्रयास करती है

सतनामी समाज गुरु बाबा घासीदास की सत्य अहिंसा और प्रेम के उद्देश्यों को अंगीकार करने वाला समाज है

शांतिपूर्ण आंदोलन में कांग्रेस के कुछ जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता नजर आ रही है जो सूक्ष्मता से जांच में पता चल जावेगा,,विजय साहू

दुर्ग आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आहवान पर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो की बिल्कुल भी अर्थहीन, निराशाजनक एवं असफल प्रयास सिद्ध हुआ यह बातें भाजपा के विजय साहू क्रेडा सदस्य ने कहा, उन्होंने आगे कहा जैसा सभी को विदित है की कुछ दिनों पहले हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरे प्रदेश में अप्रत्याशित और करारी हार का सामना करना पड़ा था और मतगणना के पूर्व ही सोशल मीडिया में इस बात में तूल पकड़ लिया था की अगर कांग्रेस चुनाव हारती है तो प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनाने का प्रयास करेगी । आप सभी को मालूम है की बलौदा बाजार में सतनामी समाज द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा था ,वैसे भी सतनामी समाज गुरु बाबा घासीदास की सत्य अहिंसा और प्रेम के उद्देश्यों को अंगीकार करने वाला समाज है ,साथ ही शांति के प्रतीक सफेद ध्वजा का वहन करते है । परंतु उपरोक्त शांतिपूर्ण आंदोलन में कांग्रेस के कुछ जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता नजर आ रही है जिसकी सुक्ष्मता से जांच राज्य सरकार के पुलिस विभाग द्वारा करवाई जा रही है । जांच के उपरांत समस्त आपराधिक तत्वों का एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की भूमिका स्पष्ट हो जाएगी ,जिसका अंदेशा लोकसभा चुनाव के मतगणना के पूर्व व्यक्त किया जा रहा था । आज के कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में कांग्रेसियों की उपस्थिति नगण्य थी जो इस बात का प्रमाण है कि उपरोक्त प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में मिली हुई करारी हार के बाद सिर्फ अपने कांग्रेस संगठन के सोए और थके हुए कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का एक प्रयास था ,जिसमें भी कांग्रेस संगठन नाकाम रहा और कांग्रेस के संलिप्त जनप्रतिनिधियों को जो उपरोक्त बलौदा बाजार कांड में संदिग्ध हैं, उनको बचाने का प्रयास मात्र है। परंतु राज्य की विष्णु देव सरकार अपराधियों को पहचान कर एवं षडयंत्रों का खुलासा कर ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देगी एवं बाबा गुरु घासीदास के आदर्श और उद्देश्यों को पुनः स्थापित करते हुए छत्तीसगढ़ को सत्य अहिंसा और प्रेम का टापू बनने के लिए प्रतिबद्ध है।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button