बलौदाबाजार

आयुर्वेद के नाम पर जहरीला पदार्थ पिलाकर झोलाछाप डॉक्टर ने ली जान

बलौदाबाजार। जिले में एक और जिंदगी झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर 3 लोगों को गलत दवाई पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर आरोपी राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 5 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में भर्ती राहुल वर्मा से पुलिस ने पूछताछ कराने पर उसने बताया कि 4 नवम्बर को दिनेश वर्मा के निर्माणाधीन मकान में काम पर गया था, वहां मोहन धीवर भी साथ था। इसी दौरान आरोपी राजेश मिश्रा वहां आया और अभी सर्दी खांसी का सीजन है कह कर अपने पास रखे एक बोतल से तरल पदार्थ को आयुर्वेदिक दवाई बताकर दे दिया।

इसके बाद राजेश मिश्रा द्वारा एक स्टील गिलास में आधा पानी और आधा दवाई मिलाकर मुझे, दिनेश वर्मा एवं मोहन धीवर को दिया, जिसे तीनों ने पिया। रात 1:30 बजे राहुल वर्मा की अचानक उल्टी होने लगी और तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। परिवार वालों को जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराये। यहां आकर पता चला कि मोहन धीवर और दिनेश वर्मा भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती है। जहां पर दिनेश वर्मा की मौत हो गई।

रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 458/2024 धारा 105,123 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर सर्दी, खांसी कफ ठीक होने के नाम पर दिनेश वर्मा, मोहन धीवर एवं राहुल वर्मा को आयुर्वेद दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ देना स्वीकार किया।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button