दुर्ग

अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतेंजनदर्शन में आज 114 आवेदन प्राप्त हुए

दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज एडीएम अरविंद
एक्का एवं डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा ने जनदर्शन में बड़ी संख्या में
पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में
पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं
निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को
कहा। जनदर्शन में आज 114 आवेदन प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक 52 बोरसी
निवासियों ने न्यू सुन्दर नगर वार्ड में सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया।


उन्होंने बताया कि कदम प्लाजा के सामने न्यू सुन्दर नगर वार्ड 52 बोरसी
की सड़क बहुत खराब हो गई है। जगह-जगह सड़कों में गड्ढे होने के कारण पानी
भरा रहता है। पैदल चलने वालों स्कूली बच्चों, बुजुर्ग नागरिकों को
आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर एडीएम ने नगर
निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।


  वार्ड क्रमांक 38 सोमनी के निवासियों ने पट्टा प्रदाय करने आवेदन दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग 100 परिवारों को पट्टा प्रदान किया
गया, परंतु कुछ परिवारों को पट्टा प्रदान नहीं किया गया। यह परिवार 70
वर्ष से यहां जीवन-यापन कर रहें हैं। पट्टा प्राप्त नही होने के कारण
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा है। इस पर आयुक्त नगर
निगम भिलाई-चरोदा को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।


स्वास्तिक कॉलोनीवासियों ने पहुंच मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
की। विगत कुछ वर्षो से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पहुंच मार्ग अतिक्रमित
होने के कारण आवागमन एवं परिवहन बाधित हो रहा है। बीमार को चिकित्सा
सुविधा देने के लिए एम्बुलेंस, स्कूल बसे एवं मूलभूत कार्यो में संलग्न
वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय स्तर पर संवाद के माध्यम
से समस्या के निराकरण हेतु प्रयास भी किया गया। इस पर एडीएम ने एसडीएम
भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button