Uncategorized

मुस्लिम समाज का दिखा आक्रोश,रामगीरी की गिरफ्तारी की उठी मांग

दुर्ग…तथाकथित रामगिरी महराज के आपत्ति जनक टिप्पड़ी के विरोध में दुर्ग में मुस्लिम समाज ने जताया आक्रोश इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगो ने कलेक्टोरेट पहुंच रामगिरी की गिरफ्तारी की मांग की lतथाकथित रामगीरी महराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को दुर्ग में सैकडो की संख्या में मुस्लिम समाज ने अपना विरोध दर्ज कराया,,,आपको बता दे की महाराष्ट्र में दिए अपने बयान से विवाद में आए रामगीरी नामक व्यक्ति के अनुचित बयानों के कारण मुस्लिम समाज के पैगम्बर साहब की शान में मुस्ताखी व अपमान जनक बात कहने पर आक्रोश जताया गया lदेश मे नफरत फैलाने वाले कथाकथित रामगिरी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की l मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र एवं मदरसा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष खालिक रिजवी एवं अंजुमन इसलाहुल मुस्लेभीन कमेटी दुर्ग शहर के नेतृत्व में हजरत मोहम्मद सहाब के खिलाफ अपमान जनक बाते कहने वाले तथाकथित रामगिरी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने आक्रोश रैली निकाला तकिया पारा से कलेक्टर दुर्ग तक पैदल मार्च किया जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्ग शहर की जामा मस्जिद के इमाम, तकिया पारा अवसा मस्जिद के इमाम, डिपरा पारा गांधी नगर के इमाम, खालिक रिजवी, जामा मस्जिद के सदर रिजवान खान, तकिया पारा के सदर शरीफ खान, अंजुमन के सदर अजहर, रजा खोखर, जुनेद लाल आजमी, वसीम सेठी, अनीस खान, इसाक अली, सगीर अहमद, अब्दुल मुकीम, तबरेज खान, अरमान आलम, लतीफ खोखर, जाकिर खोखर, मोहम्मद कैफ, नसीर खोखर, अमजद अली, सैय्यद रज्जब अली, जावेद रजा, हैदर अली, इमरान, हसन पुवार, एवं मुस्लिम समाज के अन्य लोग उपस्थित थे l सैकडो की संख्या में मुस्लिम समाज के द्वारा जुमा की नमाज के बाद सभी लोग एक साथ अपने हाथो में तख्ती और नारेबाजी के साथ कलेक्टोरेट का घेराव किया ।इस दौरान दुर्ग शहर की सभी मस्जिदों के इमाम सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए इस दौरान दुर्ग पुलिस द्वारा उन्हें कलेक्टोरेट परिसर के बाहर ही रोक ज्ञापन लिया गया वही इस शांति मय प्रदर्शन के बाद समाज के लोगो ने ज्ञापन सौप अपनी बात कही इस संबंध में दुर्ग तकिया पारा मस्जिद के इमाम मौलाना मसूर रजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button