Uncategorized

राजपूत समाज ने 5 जोड़ो का आदर्श विवाह सम्पन्न कराया

वर कन्या के माता पिता ने आडंबर व खर्चीली शादी से हटकर अपने बच्चों को आदर्श विवाह करने की अनुमति दी

महासभा अपने मनसा के अनुरूप समाज मे आदर्श स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है -विष्णु बघेल महासचिव

दुर्ग राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 के तत्वावधान में उपसमिति दुर्ग के संयोजन में 5 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह मानस भवन दुर्ग में 9 जुलाई दिन मंगलवार को शुभ दिवा लग्न में संपन्न हुआ सुबह से विवाह की सभी रस्मो रीतिरिवाज पंडित पुरोहित मंत्रोच्चार से वैवाहिक सभी नेग के साथ सभी पांचों वर कन्या व उनके अभिभावकों के उपस्थिति में शुरुआत हुई दोपहर सभी 5 दूल्हों का बारात निकालकर बारात में शामिल दोनों पक्षों ने एक दूसरे का स्वागत सतत्कार समन्धि भेंट कर वर वधू मंडप में सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए । महासभा व उपस्थित समाज के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने वर वधु को उनके उज्जवलमय भविष्य के लिए भेंट स्वरूप बर्तन गिफ्ट व सहयोग राशि देकर बधाई व शुभकामनाएं दिए ।
मंगल परिणय के इस बेला पर साक्षी बनने एवं शुभाशीष प्रदान करने गरिमामय प्रमुख उपस्थित रहा ठा बजरंग सिंह,होरी सिंह पूर्व अध्यक्ष बैंस अध्यक्ष महासभा कमलेश सिंह राजपूत सहसचिव एवं सामूहिक विवाह प्रभारी महासभा के सभी महिला व युवा पदाधिकारीगण राजेंद्र सिंह अध्यक्ष उपसमिति दुर्ग दिनेश सिंह सचिव एवं उप समिति दुर्ग के सभी पदाधिकारीगण व सभी उपसमितियों से आये पदाधिकारी व सदस्य और वर कन्या के सभी अभिवावक परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही ।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button