Uncategorized

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री-विधायक

गमगीन माहौल में उनके गृहग्राम पाऊवारा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी (72 वर्षीया) श्रीमती कमला देवी साहू का रायपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रविवार देर रात 12:00 बजे निधन हो गया था । वे लंबे समय से अस्वस्थ थी, सोमवार को गमगीन माहौल में उनके गृहग्राम पाऊवारा के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कमला देवी साहू को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री , पूर्व मंत्री,विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि समेत काफी संख्या में परिजन शामिल हुए।भूपेश बघेल ने पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी, भाभी कमला देवी साहू जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनका जाना समाज, परिवार के लिए बड़ी छति है इस दुःख की घड़ी में ईश्वर समस्त परिवारजनों को आघात सहने की शक्ति दे, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.अंतिम संस्कार में हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्रकार,बालोद विधायक संगीता सिन्हा, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल,विधायक संदीप साहू,अहिवारा विधायक डोमन कोर्सवाडा,पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक लाभचंद बफाना,पूर्व बी. डी कुरैशी, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल,रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा,आर एन वर्मा, प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू, जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख,खुमान साव,डिकेंद्र हिरवानी,अध्यक्ष जनपद देवेंद्र देशमुख सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सरपंच गण, जनपद सदस्य गण, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण, साहू समाज के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में गणमान्यजन शामिल हुए।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button