नारायणपुर

भाजपा नेता हत्याकांड: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापेमारी

रायपुर। नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मामले में NIA की टीम ने छापेमारी की है। कौशलनार गांव में आज सुबह NIA की टीम पहुंची। यहां से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल इस मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर हैं।

दरअसल, विधानसभा चुनाव से ठीक 3 दिन पहले BJP जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य चुनाव प्रभार के लिए गांव गए हुए थे। वहीं बाजार में वे नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच नक्सलियों ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया था, जिससे BJP नेता की मौत हो गई थी।

NIA की टीम अब फिर से गांव में छापेमारी की –

हालांकि, इससे पहले भी NIA की टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे भी पूछताछ की गई थी, जिसके बाद खुलासा होने पर NIA की टीम अब फिर से गांव में छापेमारी की है।

6 दिन पहले NIA ने कांकेर में की छापेमारी –

6 दिन पहले कांकेर जिले में NIA ((राष्ट्रीय जांच एजेंसी)) की टीम ने पत्रकार समेत 3 लोगों के घरों पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि NIA सुबह से बड़ी संख्या में फोर्स लेकर दबिश दी। तीनों के घरों में टीम दस्तावेज समेत अन्य सुराग खंगाले। मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव का है।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button