राजनीतिरायपुर

ब्रेकिंग : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानें निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में किसे दिया है टिकट

सक्ती नगर पालिका से रीना गेवाड़ीन, रायगढ़ नगर निगम से जानकी काटजूका नाम फाइनल

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, आइए जानते हैं कांग्रेस ने किस पर भरोसा जताया है ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने प्रदेश के 10 नगर निगमों और 40 नगरपालिकाओं के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. रायपुर निगम से दीप्ती प्रमोद दुबे तो जगदलपुर नगर निगम से मलकीत सिंह गैदू को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है ।

निगमों के लिए ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
रविवार की देर शाम को जारी हुई सूची के मुताबिक चिरमिरी से विनय जायसवाल, अंबिकापुर से अजय तिर्की, रायगढ़ से जानकी काटजू, कोरबा से उषा तिवारी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, धमतरी से विजय गोलच्छा, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू और राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है

नगर निगम प्रत्याशी

मनेन्द्रगढ़ से प्रभा पटेल, सूरजपुर से कुसुमलता राजवाड़े, बलरामपुर से कृपाशंकर, रामानुजगंज से प्रतीक सिंह, जशपुर नगर से हीरूराम निकुंज, खरसिया से रमेश कुमार अग्रवाल, दीपका से विशाल शुक्ला, कटघोरा से राज जायसवाल, बांकीमोंगरा से माया अग्रवाल, रतनपुर से शीतल जायसवाल को टिकट दिया गया है ।

तखतपुर से रविन्द्र कौर मक्कड, मुंगेली से रोहित शुक्ला, लोरमी से अनिल दास, सक्ती से रीना गेवाडीन, अकलतरा से ज्योति जोशी, चांपा से राजेश अग्रवाल, जांजगीर नैला से गंगोत्री संतोष, गरियाबंद से गेंदलाल सिन्हा, महासमुंद से निखिलकांत साहू, सरायपाली से वृंदा सुरेश भोई, बागबाहरा से खिलेश्वरी बघेल, बलौदाबाजार से सुरेंद्र जायसवाल, तिल्दा नेवरा से लक्ष्मीनारायण वर्मा और आरंग से मंगलमूर्ति अग्रवाल को टिकट दिया गया है

नगर पालिका परिषद प्रत्याशी
नगर पंचायत प्रत्याशी

इन्हें भी मिला टिकट
गोबरा नवापारा से स्वर्णजीत कौर, अभनपुर से उत्रसेन अहिवारे, मंदिर हसौद से गोपाल चतुर्वेदी, कुम्हारी से रामप्यारी धनेश पटेल, अहिवारा से भुवन साहू, अमलेश्वर से मोनू साहू, बेमेतरा से सुमन गोस्वामी, कवर्धा से संतोष यादव, पंडरिया से राजीव सुजीत गायकवाड़, डोंगरगढ़ से नलीनी सिंह , कांकेर से जितेंद्र सिंह ठाकुर, कोंडागांव से नरेंद्र देवांगन, दंतेवाड़ा से सुमित्रा सोरी, बड़े बचेली से पूजा साव, बीजापुर से सुनिता हेमला और नारायणपुर से सुनिता मांझी को टिकट दिया गया है।

Bhupendra Kumar Gabel

श्री भूपेंद्र कुमार गबेल, भास्कर टाइम्स इंडिया (bhaskartimesindia.in) के संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय अनुभव और गहन समझ उन्हें एक कुशल संपादक के रूप में पहचान दिलाती है। श्री गबेल निष्पक्ष, सटीक और व्यापक समाचार प्रस्तुत करने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उनके नेतृत्व और संपादकीय दृष्टिकोण ने भास्कर टाइम्स इंडिया को एक विश्वसनीय और प्रभावशाली समाचार पोर्टल के रूप में स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button