
धूम धाम से मनाया गया देश के मशहूर उद्योगपति एवं सांसद कुरुक्षेत्र नवीन जिंदल का जन्मदिन
रायगढ़ । देश की मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल के जन्म दिवस के खास अवसर पर उनके निज निवास जिंदल हाउस दिल्ली रायगढ़ क्षेत्र के खरसिया के दिलेश चक्रधारी हरिराम नारायण प्रसाद चक्रधारी सुनील शर्मा हेतराम शर्मा पहुंचे । उन्होंने पुरे परिवार कि तरफ से दी बधाई दी । उन्होंने नवीन जिंदल से मिलकर क्षेत्र की कई विषयों पर चर्चा भी किया साथ ही उनके जन्म दिवस पर क्षेत्र की जानते की तरफ से उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित किया ।
